इंदौर में गरजे प्रदेश के ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, बोले : कांग्रेस के इतने बड़े उद्योगपति नेता पांच ऑक्सीजन टैंकर नहीं ला पाए ? सिर्फ बिस्तर पर बैठ कर ट्वीट करते रहे, ब्लैंक चेक फाड़ने की नौटंकी करते रहे, एक भी चेक भरके दिया क्या कलेक्टर को मदद के लिए ?
इंदौर – इंदौर जिले में बढ़ रहे कोरोना सक्रमण को लेकर इंदौर पहुंचे ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आला अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की इस दौरान प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट , केबिनेट मंत्री उषा ठाकुर भी मौजूद रही इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना सक्रमण की रोकथाम को लेकर ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए व्ही इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में फेल रहे कोरोना सक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरान मिडिया से चर्चा में शहर में आ रही ऑक्सीजन , बेड व् रंदेसिवीर इंजेक्शन की किल्ल्त जल्द दूर करने का आश्वसन दिया व्ही कांग्रेस दवरा लगातार सरकार पर किए जा रहे आरोपों का खंडन करते हुवे कांग्रेस पर पलटवार करते हुवे कहा की यह वही कांग्रेस से जो वैज्ञानिको दवरा बनाए वेक्सीन को भाजपा की वेक्सीन करार दे रही थी कांग्रेस की सोनिया गाँधी हो या फिर दिग्विजय सिंह किसी ने भी वेक्सीन लगवाई है क्या यह सिर्फ पलग पर लेट कर ट्वीट ही कर सकते है जबकि कोरोना को हराने का एक मात्र विकल्प 100 प्रतिशत वेक्सिनेशन है वही प्रदेश में एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोंगो को वेक्सिनेशन देने का काम किया जा रहा है इंदौर में लगातार बढ़ रहे सक्रमण को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की इंदौर में अब सक्रमण स्थिर हो गया है राज्य सरकार लगातार कोरोना की रोकथाम को लेकर युद्ध स्तर पर काम कर रही है वही बंगाल में चुनाव को लेकर ग्रह मंत्री ने सफाई देते हुवे कहा की क्या राजस्थान , दिल्ली , छत्तीसगढ़ इन सभी जगह भी चुनाव थे क्या तो कोरोना इन राज्यों में भी बढ़ा है यह महामारी है देश के साथ पूरा विश्व इससे अछूता नहीं है वही प्रदेश में मोत के आकड़ो की हेराफेरी को लेकर ग्रह मंत्री ने सफाई देते हुवे कहा की जो आकड़े स्वास्थ विभाग उपलब्ध करता है व्ही आकड़े सरकार जारी कर रही है इससे मोत छुपाने वाली कोई बात नहीं है यह महामारी है कोई दंगे नहीं चल रहे है की मोत छुपाई जाए वही पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के आरोपों का खंडन करते हुवे कहा की अभी ममता दीदी यह कह रही है दो मई के बाद जब बीजेपी की जित हो जाएंगी तो वह कहेंगी की ईवीएम में दिक्क्त है देश में महामारी चल रही हे ऐसे समय राजनीती नहीं करना चाहिए सभी राजनितिक दलों को मिलकर महामारी से लड़ने में मदद करने की जरूरत है राहुल गाँधी की सभा में सो लोग नहीं पहुंचते है तो वह कहते हे चुनावी रैलियों से कोरोना बढ़ रहा है महामारी में सभी को सकारात्मक सोच रखने की जरूरत है
बाईट – नरोत्तम मिश्रा ग्रह मंत्री
Narottam Mishra इन Indore