बेवजह घर से बाहर निकलने वाले 30 लोगों को कनाडिया थाने लाकर करवाया फ्रॉग जंप, तहसीलदार और इंदौर पुलिस रोको टोको अभियान में रोज गिरफ्तार हो रहे कई लोग
इंदौर – इंदौर कनाड़िया पुलिस और प्रसाशन की तहसीलदार अधिकारी ने रोको टोको अभियान चलाकर उन लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की और सड़को पर अपने घरो से बे वजह निकले थे पुलिस और प्रसाशन की टीम ने ऐसे 30 से अधिक लोगो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनसे मेंढ़क चाल भी चलवाकर आगे लॉक डाउन का पालन करने की समझाइस देकर सभी को अस्थाई जेल भेज दिया गया
कोरोना के संक्रमण जिस तरह से अपनी गति लेता जा रहा हे तो दूसरी और अब भी लापरवाह लोग पुलिस प्रसाशन की लाख कोसिस अपील करने के बाद भी सड़को पर घरो से निकल रहे हे जिसको देखते हुए पुलिस प्रसाशन ने और कड़ी सख्ती करते हुए आज कनाड़िया क्षेत्र की तहसीलदार महिला अधिकारी पुलिस की टीम ने रोको टोको अभियान चलाया और जो लोग पुलिस को बेवजह मिले उनके उप्पर कार्यवाही की गई तो सभी को जेल भेजने से पहले पुलिस ने मेंढ़क चाल भी चलवाई और उनको अस्थाई जेल भेजा गया
बाईट द्रस्टी चावे तहसीलदार
frog jump in kanadia police station for leaving home without reason