आसाम से आकर इंदौर में काम करने वाले एक प्राइवेट कर्मचारी की बेड नहीं मिलने से चली गई जान, अंतिम संस्कार के लिए ऑफिस वालों ने खजराना टीआई को फोन करा तो खुद पहुंचकर पहुंचाया मोक्ष धाम वरना शायद यह भी नसीब न होता
इंदौर – रविवार रात खजराना थाना क्षेत्र स्कीम नंबर 134 बैंक के पीछे कोविड-19 की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि उसके परिवार वाले आसाम में हैं हऔर यहां वह अकेले रहते थे, साथ में कुछ ऑफिस के लोग थे जिन्होंने अपने साथी को बचाने के लिए इंदौर के कई अस्पताल जान मारे लेकिन बेड ना मिलने की वजह से उनके साथी की जान चली गई, मौत की खबर थाना खजराना दिनेश वर्मा टीआई को दी, विना एक क्षण की भी देरी किए थाना इंचार्ज दिनेश वर्मा ने अपनी टीम और सीएलजी सदस्यों समेत मृतक के अंतिम संस्कार के लिए खुद मौके पर पहुंचे और कुरूना प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए यथासंभव विधि अनुसार मृतक का अंतिम संस्कार करवाया गया.
मृतक प्रांजू मोहन बारवा 36 वर्ष के थे और आसाम के रहने वाले थे, बड़ी विडंबना है कि एक तरफ सरकार की विफलता से एक और जान चली गई वहीं दूसरी तरफ पुलिस के एक अधिकारी ने इंसानियत का परिचय देते हुए मरने वाले को कम से कम अंतिम यात्रा और संस्कार का हक दे दिया वरना इस समय ऐसे लोगों को तो वह भी नसीब नहीं हो रहा है।