आरंभ है प्रचंड : इंदौर के एसपी समेत पांच थानों के बल ने चलाया चेकिंग अभियान, कईयों की निकाली हवा, कुछ को पड़े डंडे
इंदौर – इंदौर पुलिस लगातार जनता कर्फ्यू का पालन नहीं करने वाले लापरवाह लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर अस्थाई जेल भेज रही हे एसपी पश्चिम ने फिर आज अपने पश्चिम क्षेत्र के 5 थाना प्रभारी और पुलिस बल के साथ पहले तो पश्चिम क्षेत्र के एक एक थानों की बस्तियों में फ्लेक मार्च निकाला तो वही एसपी ने सड़क पर उतरकर सड़को पर आवागमन कर रहे लोगो को रोकना शुरू किया कोई पुलिस के सवालो का जवाब नहीं दे सका जिससे की वह बेवजह ही मनो सड़क पर घूमने निकला ऐसे चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की तो कारो के पहियों की हवा भी निकलाई गई
एसपी पश्चिम महेशचंद्र जेन अपने पुलिस बल के साथ सड़को पर निकले और पहले तो एसपी ने अपने क्षेत्र की सुरक्षा का फ्लेक मार्च कर जायजा लिया उसके बाद एसपी ने अपने वाहनों से नीचे उतरकर तपती धुप में सड़को पर मौर्चा संभालकर रोको टोको अभियान चलाकर फालतू बिना किसी कारण से घूमते मिले लोगो के वाहनों की गाड़ियों की हवा निकलाकर आगे ऐसे बिना किसी कारण घरो से बहार नहीं निकलने की समझाइस दी
बाईट महेश चंद्र जैन एसपी वेस्ट
The force of five police stations including the SP of Indore conducted a checking operation during janta curfew