शिवरात्रि पर प्रदेश में उत्साह, सांवेर के पौराणिक शिव मंदिर में लग रहा भक्तों का तांता
देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व बढ़े ही धुमाधम से मनाया जा रहा है । वही इंदौर में शिवरात्रि की काफी धूम देखी जा सकती है। ऐसा ही एक नजारा इंदौर से पैतीस किलोमीटर दूर साँवेर में भी देखने को मिला , सँवारे तहसील में वर्षों पुराना शिव मंदिर है जहां पर गाँव के गामीणो द्वारा शिवरात्रि के दिन विशेष शंगार शिव पार्वती का किया जाता है वही विशेष आयोजन भी इस दिन मंदिर में किये जाते है। वही बतया जाता है कि सँवारे के इस मंदिर में शिव पार्वती के दर्शन करने के लिए दूर दूर से भक्त गण आते है साथ ही बताया जा रहा है कि इस मंदिर में जो भी मनोकामना की जाए वह अवश्य पूरी होती है। वही इस मंदिर के दर्शन करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पिता और माता भी दर्शन करने के लिए आते है। फिलहल शिवरात्रि पर इस मंदिर में विशेष तौर पर श्रद्धालुओं दर्शन करने के लिए आते है।