2 दिन पहले इंदौर के सदर बाजार में दो समुदायों के बीच में हुए पथराव मामले में 10 लोग गिरफ्तार, लोगों को भड़काने वाले लड़के के खिलाफ लगाई एनएसए
इंदौर – इंदौर की सदर बाजार पुलिस ने एक दिन पूर्व दो अलग अलग समुदायों के दो पक्षों में हुए विवाद के बाद पुलिस ने आज दोनों पक्षों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 10 लोगो को गिरफ्तार किया हे वही एक आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रासुका की कार्यवाही भी की हे एसपी ने फिर जनता से अपील भी की हे की पुलिस प्रसाशन कोरोना की इस महामारी से निपटने में लगा हे और आप आपस में ही विवाद कर रहे हे अगर किसी से कोई परेशानी हो तो आप पुलिस प्रसाशन के अधिकारियो के पास आकर अपनी बात रखे ताकि उस विवाद का जल्द से जल्द समाधान किया जा सके
इंदौर शहर में फिर एक बार कुछ लोगो के द्वारा शहर की फिजा को बिगड़ने की कोसिस की गई थी घटना सदर बाजार थाने के जूना रिसाला में सामने आई थी दो अलग अलग समुदायों के लोगो में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था विवाद को कुछ लोगो ने शांति बिगड़ने के उद्देस से ऐसी हवा देना चाही की दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में आमने सामने हो गए थे और हल्का पथराव कर दिया था जिससे की पुलिस और निगम की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ हुई थी पुलिस ने समय रहते मोर्चा संभाला और बढ़ते विवाद को खत्म करवा कर दोनों पक्षों के खिलाफ कार्यवाही कर 10 लोगो को गिरफ्तार किया हे जिसमे एक आरोपी के उप्पर रासुका की कार्यवाही भी की गई हे
बाईट महेशचंद्र जैन एसपी वेस्ट
10 people arrested in stone pelting case between two communities in Sadar Bazar