फिर रेमदेसीविर के सौदागर हुए गिरफ्तार, 5 इंजेक्शन बरामद, आरोपी निजी अस्पताल में मेल नर्स, अस्पतालों की मिलीभगत के बिना नहीं चल सकता कालाबाजारी का गोरखधंधा लेकिन किसी भी मामले में अस्पताल संचालक पर कोई कठोर कार्यवाही नहीं
इंदौर – इंदौर में लगातार रेमदेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी सामने आ रही है ऐसा ही मामल के बाणगंगा थाना क्षेत्र में सामने आया जहां पुलिस व क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है
इंदौर में लगातार इंजेक्शन की कालाबाजारी सामने आ रही है वही बाणगंगा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी क्षेत्र में रेमेडीसेवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे हैं पुलिस व क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को बताए गए स्थान पर धर दबोचा तलाशी लेने पर इन आरोपियों के पास से 5 इंजेक्शन ₹60000 नगद वह एक कार बरामद की है यह सभी आरोपी निजी अस्पताल में मेल नर्स का काम करते हैं वह आम आदमी की मजबूरी का फायदा उठा कर यह मोटा मुनाफा कमा रहे थे आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है इसमें और भी खुलासा होने की संभावना है
बाईट,, गुरुप्रसाद पराशर एएसपी क्राइम
Remedesivir merchants arrested again