जयपुर – जयपुर के शिप्रा पथ थाना क्षेत्र में फर्जी कोरोना रिपोर्ट बनाने वाले दो आरोपियों की पुलिस रिमांड आज खत्म हो गई जिसके बाद दोनों को केंद्रीय कारागार भेज दिया गया।
आपको बता दें कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने फर्जी टेस्ट रिपोर्ट बनाते गिरफ्तार किया था जिसमें यह लोगों के घरों से सैंपल ले जाकर उसे फेंक देते थे और मनमर्जी से गूगल एडिटर से नामी-गिरामी लैब्स की रिपोर्ट में बदलाव करके मरीज को भेज देते थे।
शिप्रा पथ एसएचओ महावीर सिंह राठौड़ ने बताया की दोनों आरोपियों ने यह कबूला की रिलायबल डायग्नोस्टिक, बि लाल इत्यादि जैसी नामी लैब्स की फ्रेंचाइजी उन्होंने ले रखी थी जहां से उन्हें यह मालूम पड़ता था की किस को कोरोना जांच करानी है उसके बाद वह पीड़ित से कोरोना का सैंपल लेकर या तो लैबोरेट्रीज को झूठ बोल दिया करते थे कि मरीज मिला नहीं या अन्य कारण बताकर इंक्वायरी को बेकार होना बता देते थे।
आपको बता दें कि जयपुर पुलिस ने बेहद सतर्कता दिखाते हुए इन दोनों दरिंदों को पकड़ा जो फर्जी रिपोर्ट देकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।
people making fake corona report sent to jail in jaipur