परिजन दर-दर भटक रहे लेकिन कालबाजारियों को आराम से मिल रहे रेमडिसेवर इंजेक्शन, इंदौर की विजय नगर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया जिनके पास कुल 9 इंजेक्शन बरामद, 30,000 रुपए प्रति इंजेक्शन में बेच रहे थे
इंदौर – इंदौर पुलिस लगातार अपनी मानवीयता को शर्म सार करने वाले ऐसे लोगो पर कार्यवाही कर रही हे जो रेमडेसिविर इंजेक्शनों की काला बाजारी अब भी करते पाए जा रहे हे इस की कार्यवाही में पुलिस ने 6 लोगो को अपनी गिरफ्त में लिया हे जिनके पास से 9 रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त हुए हे आरोपी 25 हजार से लेकर 35 हजार तक में इन इंजेक्शनों को बेचने की फ़िराक में थे पुलिस सभी आरोपियों से और भी आगे की पूछताछ करने में जुटी हे पुलिस को उम्मीद हे की इस नेटवर्क में और भी इनके साथी पकड़े जाएगे
विजय नगर पुलिस को सुचना मिली थी के कुछ युवक रेमडेसिविर इंजेक्शनों को बेचने की फ़िराक में हे पुलिस ने अपना जाल बिछाते हुए मोके से पहले 3 युवको को पकड़ा उनसे जब पूछताछ की गई तो उनके 3 और साथियो को पुलिस ने पकड़ा आरोपी पकड़े ही शातिर अंदाज में दबे पैर काला बाजारी कर रहे थे लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई जिनके पास से 9 इंजेक्शन जब्त हुए हे पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हे की कौन आरोपी क्या काम करता हे वही इनके साथियो और कह से यह इंजेक्शन लाकर कब से काला बाजारी कर रहे थे सभी बिन्दुओ पर पुलिस अपनी पूछताछ कर रही हे
बाईट तहजीब काजी थाना प्रभारी विजय नगर
Vijay Nagar Police arrested 6 people with a total of 9 injections who were selling injection in black