पहले पति ने पिटाई में पत्नी की कान का पर्दा फाड़ा उसके बाद उसका इलाज कराने से भी कर दिया था मना इसी बात के झगड़ों को लेकर पति ने पत्नी की कर दी थी हत्या, मां की मृत्यु और पिता के जेल जाने के बाद 3 साल की बच्ची की जिंदगी पर बड़ा सवाल, कौन पालेगा मुझे ? इंदौर में कुछ दिन पूर्व हुई पति द्वारा पत्नी की हत्या का दूसरा पहलू
इंदौर – हमे किसी भी बात से जूनून में आकर कोई बड़ा गलत कदम उठाने से पहले हमे अपने बच्चो की तरफ एक बार देखना चाहिए नहीं तो उसके बाद हमारे बच्चो का जीवन बे सहारा हो जाता हे ऐसी ही एक घटना में एक मासूम की जिंदगी भीइसी तरह से अपनी माँ की मौत तो पिता के सलाखों के पीछे जाने से उजड़ गई हे अब बेटी अपने पिता को दिन रात याद करती हे मासूम का उसकी नानी अब पालन कर रही हे तो एक बेटी को खोने के बाद एक माँ ने सब से यही अपील भी की हे की हमे कोई बड़ा कदम उठाने से पहले बच्चो के बारे में सोचना चाहिए
ऐसी ही एक घटना इंदौर शहर के कनाड़िया थाने के कुछ ही दुरी पर करुणा आपर्टमेंट में रहने वाले प्रवीण यादव ने अपनी पत्नी वर्षा की हत्या कर घटना को अंजाम दिया था और कोरोना बीमारी का हवाला देकर उसको पीपीकिट पहनाकर अंतिमसंस्कार भी कर दिया था पुलिस ने पति को तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन पति पत्नी के इस बिच मासूम जिंदगी मृतिका की बेटी का जीवन बे रंग हो गया अब मासूम 4 वर्षीय वर्षा की बेटी अपने पिता को दिन रात याद करती रहती हे उसको यह नहीं पता के पिता उसकी माँ की हत्या के जुर्म ने सलाखों के पीछे हे मृतिका वर्षा की माँ ने अपनी बेटी की मौत के बाद अब हम सब से यह अपील भी की हे की कोई भी विवाद को बड़ा रूप ना दे सबसे पहले अपने बच्चो की तरफ देख ले ताकि अब उनकी जिंदगी ख़राब ना हो सके
बाईट मृतिका की मा