इंदौर कलेक्टर : जबरन वसूला हुआ पैसा कभी रास नहीं आएगा, हमें इंदौर के वी केयर, यूनिवर्सल और आर के अस्पताल की हाल ही में मिली है शिकायत, कोरोना मरीजों से अत्याधिक वसूली कर रहे हैं यह अस्पताल, जल्द पास करेंगे ऑर्डर उसके बाद भी अवैध वसूली हुई तो मामला दर्ज कर गिरफ्तारी होंगी
इंदौर कलेक्टर ने इतिहास का हवाला देते हुए कहा दुआ से रुपये वसूले
इंदौर में कोरोना के चलते शहर के सभी हॉस्पिटल पूरी तरह मरीजो से भरे हुए है इस आपदा के दौर में कई हॉस्पिटल अवसर की तलाश में मरीजो के परिजनों से मनमाना इलाज का दाम वसूली को लेकर कलेक्टर ने हॉस्पिटल संचलाको को इतिहास का हवाला देते हुए मरीजो को सही इलाज कर दुआ लेने की बात कही है
इंदौर में जिस तरह कोरोना महामारी जैसी विकराल आपदा में शहर सहित देश दुनिया मे कोहराम मचा हुआ है ऐसे दौर में कई हॉस्पिटल मानवता को ताक पर रख कर लाभ कमाने में लगे हुए जिसके कारण रोजना कई हॉस्पिटलो में मरीजो के परिजनों के ईलाज व राशि अधिक वसूली को लेकर हंगामे के दर्जानो मामले सामने आ रहे है इसी पूरी घटना पर कलेक्टर मनीष सिंह से हॉस्पिटलों की मनमानी पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर कलेक्टर का कहना था कि शहर निजी हॉस्पिटलो के संचालकों के साथ बैठक कर उचित दिशा निर्देश देकर समझाइश भी दी गई थी लेकिन उसके बावजूद भी कई हॉस्पिटलों की शिकायतें लगातार सामने आ रही है अधिकांश शिकायतें उन हॉस्पिटलों की है जहां पर 20 से 25 बेड है और वह अपनी मनमानी किए जा रहे हैं इतिहास का हवाला देते हुए मनीष सिंह का कहना था कि किसी भी मरीज से अधिक राशि वसूलना गैरकानूनी होने के साथ ही मरीज की बदुआ लेना भी है ऐसी राशि कभी किसी को लाभकारी सिद्ध नहीं होता है जिस तरह से हॉस्पिटल की मनमानी की जा रही उनकी शिकायतो के आधार पर एफआईआर भी दर्ज को जाएगी
बाईट- मनीष सिंह कलेक्टर इंदौर
indore collector said to hospitals forcibly taken amount will not be fruitfull