सड़क पर उठक बैठक का दौर जारी : इंदौर पुलिस ने विभिन्न जगह नाके लगा ढाई सौ लोगों को पकड़ा, कुछ से लगवाई ऑन स्पॉट उठक बैठक तो कुछ को भेजा अस्थाई जेल
इंदौर – इंदौर शहर में अब दिन पर दिन सख्ती पुलिस प्रशासन के अधिकारी करते नजर आ रहे हैं पुलिस के अधिकारी सुबह से ही सड़कों पर अपने पुलिस जवानों के साथ तैनात होकर आवागमन करने वाले लोगों से रोक-टोक कर पूछताछ करना शुरू कर देते हैं वही जो बेवजह पुलिस को सड़कों पर आवागमन करते दिखाई दे रहे हैं उनको पुलिस तुरंत अस्थाई जेल कार्रवाई कर भेज रही है ऐसे ही पुलिस ने आज भी कड़ी शक्ति सड़कों पर दिखाते हुए ऐसे लोगों को पकड़ा जो बेवजह ही घर से बाहर घूम रहे थे जहां पुलिस ने इन लोगों को समझाई भी दी तो आने वाले समय में बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी पुलिस ने लोगों से उठक बैठक लगवा कर इनको नसीहत भी दी ताकि अब यहां आगे से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले लगातार पुलिस की कार्यवाही जारी है और बड़ी संख्या में पुलिस जिले भर से अस्थाई के लोगों को कार्रवाई कर भेज रही है
बाईट। एएसपी
Indore Police arrested 250 people at various places