क्या ‘ ये बिक गई है गॉरमिंट ‘ ? : विधायक संजय शुक्ला के गंभीर आरोप, भाजपा के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक इत्यादि के कार्यकर्ता और परिजन ही ब्लैक में बेच रहे रेमडिसिवर, इंदौर में लाशों के ढेर लग रहे हैं लेकिन इन आकाओं पर कोई कार्यवाही नहीं
इंदौर – इन्दौर में कोरोना कॉल में राजनीति का दौर पूरी तरह से चरम सिमा पर पहुँचती हुई नजर आ रही कांग्रेस विधायक ने बीजेपी के नेताओ सहित शहर के प्रभारी व केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट को आपदा के दौर में घर मे चूड़ी पहन के बैठे है शमसानो में लाशों के ढेर लगे हुए…।
इन्दौर के कांग्रेस विधायक सभा 1 व शहर के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने व शहर के हालात बताने गए थे जहाँ उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर कई सवाल दागे है उनका कहना था कि कमलनाथ को बताया कि शहर में मरीजो को सही इलाज उपलब्ध हो सके इसके लिये मंत्री बीजेपी नेता सहित जिला प्रशासन के साथ लड़ाई जारी है कई हॉस्पिटल जैसे सेवा कुंज, एमवाय, व अन्य हॉस्पिटल अभी तक मरीजो के लिए शुरू नही किये गए है शहर में मौत के आंकड़े लगातर गलत बताये जा रहे शमसानो में लाशों के ढेर लग रहे है बीजेपी के विधायक नेता इंजेक्शन को घर से बेच रहे है कई लोग पकड़ा रहे ओर बोल रहे कि विधायक के घर से लाये है प्रभारी मंत्री को घेरते हुए कहा उनके परिवार के लोग ही इंजेक्शन की दलाली कर रहे है तुलिस सिलावट केवल एमवाय का दौरा करते और घर मे बैठे रहते है उन्हें चूड़ी पहन रखी है एमवाय को मरीजो के लिए शुरुआत नहीं करा पा रहे है इंदौर की जनता इस आपदा के दौर में उन्हें माफ नही करेगी…।
बाईट- संजय शुक्ला, विधायक कांग्रेस इंदौर
MLA Sanjay Shukla’s serious allegations on MP government