रहम करो सरकार ! मिलीभगत से गहन रिहायशी इलाके में दिया Covid केंद्र खोलने का परमिट, रहवासी बोले : ये क्या कर रहे हो, हम मर जाएंगे ! इंदौर की घटना
इंदौर में घनी आबादी वाले रहवासी क्षेत्र पागनिस् पागा में हॉस्पिटल खोलने का विरोध जिला प्रशासन द्वारा दी गई परमिशन सवालो के घेरे में रहवासी आये सड़को पर हॉस्पिटल संचलाल ने बुलाई पुलिस ।।
इंदौर में अधिकारियों ओर हॉस्पिटल माफियाओं की मिलीभगत जग जाहिर है अभी के हालात को देखते हुए इंदौर में एक बेड़ की कीमत लाख रुपए तक पहुच गई है ऐसे में हॉस्पिटल संचालको जुगाड़ लगाना शुरू कर दी है कही भी कोई खाली हाल मिल जाये तो उसमें आई सी यू ओर बेड़ लगाकर कमाई शुरू की जारही है इंदौर में वाकई हॉस्पिटल ओर बेड की सख्त जरूरत है लेकिन लोगो की जान की परवाह करनाभी जरूरी है कैसे भी कही भी रहवासी मल्टी में परमीशन कैसे दे सकते है एक साल से 49 पागनिस पागा 30 फ्लेट वाली मल्टी का निर्माण कार्य चालू हुआ लोग समझें हमारी तरह ही लोग रहने आएंगे लेकिन अचानक मालिक ने इसे 10 लाख रुपए महीने पर किसी हॉस्पिटल वाले को किराए से दे दिया अब यहां कोरोना के पेशेंट का इलाज होगा इससे रहवासी डरे हुवे है इसी का वो विरोध कर रहे थे और संचालक ने अपने पावर का इस्तेमाल कर पुलिस बुला ली लोगो का कहना है कि ये मल्टी ओर हमारी मल्टी 3 फिट की दूरी है खिड़की बिल्कुल लगी हुई है ऐसे में हम ओर हमारे बच्चे केसे सुरक्षित रह पाएंगे अधिकारियो ने बीना मौका मुआयना किये कैसे परमिशन दे दी हम इसका विरोध करते है इस हॉस्पिटल की परमिशन देने में अजय देव शर्मा का नाम चर्चाओ है
Opposition to open hospital in densely populated Paganis Paga area