इंदौर के पास गांव में घुसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम पकड़कर ले आई इंदौर, फिलहाल इंदौर जू की टीम कर रही देखभाल
बुधवार देर शाम वन विभाग की टीम द्वारा सेंधवा के समीप पानसेमल के ग्रामीण इलाके से तेंदुए को रेस्क्यू कर इंदौर लाया गया 4 साला के तेंदुए के बच्चे को रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम इंदौर लेकर आई है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना था कि ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी थी कि एक तेंदुए के बच्चे की मक्का के खेत में होने की सूचना है जिसके बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए के बच्चे को सुरक्षित रेस्ट कर इंदौर के प्राणी संग्रहालय लाया है।
इंदौर प्राणी संग्रहालय के प्रभारी उत्तम यादव के अनुसार सेंधवा इलाके में अधिक गर्मी होने के कारण तेंदुए का बच्चा पानी की तलाश में खेतों में आया होगा ।जिसके बाद वह रास्ता भटकने के बाद खेतों में ही रुक गया होगा लेकिन तेंदुए ने किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। यादव का कहना था कि तेंदुए को 1 दिन अभी ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा और अभी उसे ग्लूकोस और उबला हुआ मटन दिया जा रहा है जिससे कि उसकी खुराक का पता चल सके । अभी उसे जू में बने अस्पताल में रखा जा रहा है और उसकी डाइट सही रही तब उसे दूसरे पिंजरे में शिफ्ट किया जाएगा।