जरा सी बात पर हत्या : इंदौर की एक मल्टी में कॉमन टॉयलेट में बैठी थी महिला, गलती से दूसरे पुरुष ने दरवाजा खोला तो पति को भड़का दिया, महिला के पति ने पड़ोस में ही रहने वाले शादीशुदा युवक का सर खंबे पर पटक पटक के कर दी हत्या, बीच-बचाव करते रहे मृतक के बीवी बच्चे, इंदौर के लसूडिया का मामला
इंदौर – एक ही पड़ोस में रहने वाले दो युवकों का इस बात पर विवाद हो गया था जब एक ही बाथरूम होने के चलते आरोपी की पत्नी पहले से बाथरूम के अंदर थी और उस समय म्रतक भी बाथरूम में जाने के लिए पहुच गया था इस बात पर आरोपी की पत्नी ने अपने पति को बुलाकर म्रतक पर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए थे जिसके बाद आरोपी ने म्रतक की जमकर पिटाई कर दी थी और उपचार के समय प्रेम नामक युवक की मौत हो गई थी पुलिस ने आज आरोपी को गीरफ्तार कर लिया है
इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र नेमावर रोड पर प्रेम चंदेल और पवन नामक युवक के बीच बाथरूम में जाने की बात को लेकर विवाद हो गया था जहां आरोपी पवन की पत्नी पहले से बाथरूम में थी लेकिन मृतक प्रेम वहां पहुंचा तो आरोपी की पत्नी ने उस पर छेड़छाड़ का इल्जाम लगा दिया इस बात पर आरोपी और म्रतक प्रेम के बीच मारपीट हुई थी जहां आरोपी ने प्रेम की जमकर पिटाई की थी जिसके बाद प्रेम की मौत हो गई थी पुलिस ने आरोपी पवन को अपनी गिरफ्त में लिया है आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है
बाईट। संतोष दूधी थानां प्रभारी
murder on short issue of common toilet