इंदौर
सख्त सख्ती : इंदौर के विजय नगर चौराहे पर खुद एसपी ने की चेकिंग, बेवजह घूमते लोगों को भिजवाया अस्थाई जेल
इंदौर – इंदौर शहर में लगातार पुलिस सड़कों पर घरों से बेवजह निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन को अस्थाई जेल भेज रही है आज भी बड़ी संख्या में विजय नगर पुलिस ने बेवजह घूमते लोगों पर कार्रवाई करते हुए अस्थाई जेल भेजा तो एसपी आशुतोष बागरी भी सड़कों पर निकले और सुरक्षा का जायजा लिया वहीं एसपी ने विजय नगर चौराहे पर खुद सड़कों पर उतरकर वाहन चालक को रोककर उनसे पूछताछ की तो कुछ एसपी को ऐसे लोग मिले जो निकलने की वजह नहीं बता पाए ऐसे लोगो को एसपी ने कार्रवाई करने हेतु अस्थाई जेल भेजने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए हैं एसपी के मुताबिक पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन लोगों में जागरूकता की भी बहुत जरूरत है
बाईट। आशुतोष बागरी एसपी
SP checked himself and sent people to temporarily jail who were roaming unnecessarily