जान के दुश्मनों पर बड़ी कार्यवाही : इंदौर पुलिस ने रेमदेसीविर ब्लैक करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया, फैबी फ्लू जैसी Corona की कॉमन दवाई के भी 5 डब्बे बरामद, इंजेक्शन फर्जी फैक्ट्री से आने की संभावना, बेहद लीचड़ और लालची हो गए हैं लोग , चंद पैसों के लिए अपनी आत्मा बेच दी !
इंदौर – इंदौर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते रेमडेसीविर इंजेक्शंस की कमी देखी जा रही है और इसी का फायदा इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले लोग उठा रहे हैं। इंदौर की विजय नगर पुलिस ने इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।
कोरोना संक्रमण में उपयोगी जीवन रक्षक दवा टोसी और रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 11 लोगों को इंदौर के विजय नगर पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने इस मामले में 4 प्रकरणों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इन आरोपियों के पास से 14 इंजेक्शंस और 5 बॉक्स फेबी फ्लू के भी जप्त किए हैं। यह आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से जरूरतमंदों के साथ संपर्क करते थे और उन्हें महंगे दामों पर इंजेक्शन उपलब्ध कराते थे। इस मामले में रीवा के रहने वाले मुख्य सरगना सुनील मिश्रा को गिरफ्तार किया है। सुनील मिश्रा लिंक मोरबी गुजरात की नकली रेमडेसीविर फैक्ट्री से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
बाइट आशुतोष बागरी एसपी पूर्व
फिलहाल विजयनगर पुलिस ने अभी तक इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 6 लोगों को रासुका में निरुद्ध किया जा चुका है और आज पकड़ाई 11 आरोपियों के खिलाफ भी रासुका की कार्रवाई की जा रही है।
बाइट आशुतोष बागरी SP पूर्व
पुलिस पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है और अन्य जानकारी आरोपियों से मिलने की उम्मीद है
Indore Police arrests 11 accused for blacking Remedesivir