जमीन धोखाधड़ी मामले में फरार अहिल्या श्रमिक कामगार सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष रणवीर सिंह सुदन को एमआईजी पुलिस ने किया गिरफ्तार, फरारी के दौरान पैसे हो गए थे खत्म, घर आते ही हुआ अरेस्ट
देवी अहिल्या श्रमिक कामगार सोसायटी की जमीन की धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे पूर्व अध्यक्ष रणवीर सिंह सूदन को गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी के अनुसार आरोपी सूदन के बैंक अकाउंट की जांच की जाएगी, ताकि धोखाधड़ी कर जमीन बेचकर प्राप्त राशि का पता लगाया जा सके।
जमीन धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे देवी अहिल्या श्रमिक कामगार सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष रणवीर सिंह सूदन को एमआईजी पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी पैसे खत्म होने पर घर आया हुआ था। पुलिस द्वारा आरोपी सूदन से सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी के अनुसार जमीन धोखाधड़ी मामले में एमआईजी थाने में प्रकरण दर्ज किया था, जिसमे मुख्य आरोपी रणवीर सिंह सूदन था। जिसकी पुलिस लम्बे समय से तलाश कर रही है सूदन से पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। फिलहाल पुलिस आरोपी सूदन के बैंक अकाउंट खंगाल रही है ताकि ये पता लगाया जा सके धोखाधड़ी कर बेची गई जमीन की राशि का क्या उपयोग किया गया।
एक्सटेंशनः-
बाईटः-
MIG Police arrested Ranveer Singh Sudan, former president of the absconding Ahilya Shramik Kamgar Society, in the land fraud case