सर्वधर्म संघ ने इंदौर में मस्जिदों के इमाम, हाफ़िज़ साहेबानों का नज़राना देकर किया इस्तकबाल, सभी ने एक सुर में बोला की संक्रमण की भयानक स्थिति को देख सभी पढ़ेंगे घर पर नमाज
मुबारक रमजान में मस्जिदों के इमाम,हाफ़िज़ साहेबान का किया इस्तक़बाल और पेश किए तोहफे।
इंदौर।शब-ए-क़द्र की हज़ार महीनों से बेहतर मुक़द्दस रात को मुस्लिम समाज ने लॉक डाउन का पालन करते हुए घर पर ही इबादत कर करेंगे। इसमें मस्जिदों के बजाय घरों में रातभर जागकर इबादत की जाएगी रमज़ान माह में तरावीह की नमाज़ में बगैर देखे पूरा क़ुरआन सुनाने वाले हाफिजों,मस्जिद के पेश इमामों और अज़ान देने वाले मोअज़्ज़िनों को सर्व धर्म संघ द्वारा नज़राना देकर दस्तारबंदी की जाती है प्रिंस यशवंत रोड़ स्थित जावेद खान ने बताया कि सर्वधर्म संघ के मंज़ूर बेग की ख़ास मौजूदगी में मस्जिद के इमाम को तोहफे और नगद नज़राना पेश कर इस्तक़बाल किया गया।सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंज़ूर बेग द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मस्जिद के इमाम व ख़िदमगारों को नज़राना दिया गया। शबे क़द्र पर घर से ही पुरखों की मग़फ़िरत की दुआ मांगी जाए नवाफिल नमाज अदा कर गुनाहों से तौबा की जाए मुस्लिम समाज ने देश की खुशहाली,सलामती और कोरोना वायरस से निजात के लिए ख़ास दुआ मांगी जाए।इस मौके पर
सर्व धर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बैग रियाज़ खान, मुकेश बजाज याक़ूब खान
डॉक्टर अकबर काजी जाकिर खान अनवर हुसैन सतीश शर्मा प्रीतेश जैन ज़फ़र खान फेज़ान बैग समीर बेग यूनुस खान आदि मौजूद थे।
आपका
मंजूर बैग
अध्यक्ष
सर्वधर्म संघ
sarwdharm sangh presented gifts to imams of mosques