लो, अब बांग्लादेशी रेमडिसिवर भी बाज़ार में : इंदौर की सांवेर पुलिस से तीन शातिरों को गिरफ्तार किया जो बीस हज़ार रुपयों में बेच रहे थे बंगाली इंजेक्शन
इंदौर
दिनांक – 09.05.2021
बांग्लादेश की कंपनी का बना रेमडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते 3 गिरफ्तार…
इंदौर में लगातार कालाबाजारी करने वालों पर पुलिस नकेल करती नजर आ रही है ऐसे ही मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस को एक सफलता मिली जहां रेमदेसीविर इंजेक्शन को 3 गुना कीमत पर बेचने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़ा गए आरोपी पेशे से डॉक्टर मेडिकल संचालक और व्यापारी 20 हजार रुपये में बेचने का गोरखधंधा चला रहे थे—- दरअसल क्राइम ब्रांच पुलिस मरीज के परिजन बन के आरोपी से फोन पर इंजेक्शन का सौदा किया जब आरोपी इंजेक्शन देने के लिए मौके पर पहुंचे तो घेरा बंदी कर तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़ाए आरोपी शाहरुख जफर और टीपू से एक रेडमेसीवीर इंजेक्शन बरामद किया बताया जा रहा है कि टीपू पेशे से डॉक्टर है वही जफर मेडिकल संचालक है शाहरुख कपड़े का व्यवसाय करता है फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों पर रासुका की तैयारी की जा रही है,वही पकड़े गए आरोपीयो से बांग्लादेश में बना निनावीर कंपनी का रेमडिसिवर इंजेक्शन बरामद किया जिसको लेके आरोपियों से पूछ ताछ जारी है,
बाईट- महेश चंद जैन,एसपी इंदौर