इंदौर
मदर्स डे के दिन दुखद खबर : राष्ट्रीय संत भय्यू महाराज की माता का देहांत, बहु आरुषि ने दी मुखाग्नि
इंदौर – राष्ट्रीय सन्त भय्यू महाराज की माँ कुमुदिनी देशमुख का हुआ देहांत,
लम्बी बीमारी के चलते हुई मौत,
किडनी की समस्या के बाद हुई कोरोना संक्रमित
बहु ने निभाया बेटी का फर्ज
डॉक्टर आयुषी ने दी मुखाग्नि ,विधि विधान के साथ किया अंतिम संस्कार
मदर्स डे के मौके पर भय्यू महाराज की माँ की आखर इक्छा को बहु ने किया पूरा।
कई आरोपो का किया खड़न
कहा परिवार के सभी सदस्यों की अनुमति से किया गया अंतिम संस्कार।