प्रदेश में बढ़ते हुए संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा लगाए जाने वाले रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के अंतर्गत पुलिस अब उन लोगों पर खुले हाथ से कार्यवाही कर रही है जो समुदाय विशेष क्षेत्र में ताबड़तोड़ नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
जयपुर की गलता गेट थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के ईदगाह चार दरवाजा रामगंज इत्यादि क्षेत्रों में लॉकडाउन और वीकेंड कर्फ्यू के नियमों को धता बताकर दुकानें खोल व्यापार करने वाले 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, हालांकि इसमें से अधिकतर दुकानें किराना और पंचर इत्यादि की थी किंतु जिन क्षेत्रों में यह कार्यवाही हुई है वह समुदाय विशेष द्वारा बेहद संवेदनशील है और अक्सर वहां पुलिस विवादों और कार्यवाही उसे बचती नजर आती है।
इसके अलावा गलता गेट पुलिस ने अवैध देशी शराब बेचते हुए 50 वर्षीय महिला श्यामा देवी निवासी लोहार बस्ती गलता गेट को भी गिरफ्तार किया है जिसके पास से 55 हुए शराब बरामद की गई है
आज की कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रश्न सुमित गुप्ता के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा और एसएचओ सतीशचंद्र और उनकी टीम द्वारा की गई जो बेहद सराहनीय है।