इंदौर में राशन घोटाले के आरोप में खाद्य विभाग में चंदन नगर सेठ कंट्रोल की दुकान में मारा छापा, ना राशन का हिसाब मिला और ना ही रेट लिस्ट, मामला दर्ज
इंदौर – राशन में घोटाला करना यह सरकारी राशन में हेरा फेरी करना ऐसी शिकायतों पर लगातार जिला प्रसाशन की खाद्य विभाग की टीम जाँच कर कार्यवाही कर रही हे ऐसी ही एक शिकायत एक कंट्रोल के खिलाफ खाद्य विभाग को मिली थी जब उसकी जाँच की गई तो राशन कंट्रोल दूकान में काफी लापरवाही अनिमित्तए पाए जाने के बाद पुलिस में शिकायत की गई थी पुलिस ने आज राशन कंट्रोल की दुकान के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हे जिससे पुलिस पूछताछ कर रही हे
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के दामोदर नगर में राशन कंट्रोल की दुकान संचालित करने वाले द्वारकाप्रसाद वर्मा के खिलाफ खाद्य विभाग को सूचना मिली थी के राशन की इस दुकान में जो राशन भेजा जा रहा हे जनता को देने के लिए उसमे कुछ हेरा फेरी कर लापरवाही की जा रही हे शिकायत मिलने के बाद एक टीम दामोदर नगर में कंट्रोल की दुकान की जाँच करने जब पहुंची तो दुकान में न तो इतना राशन भरा हे इसका लेखा जोखा मिला ना ही मूल्य की लिस्ट लगी मिली वही कुछ अनाज कम जाता स्टॉक में मिला जिसके बाद खाद्य विभाग के अधिकारी गोले ने एक शिकायत चन्दन नगर पुलिस को की थी पुलिस ने कंट्रोल दुकान संचालक के खिलाफ कार्यवाही कर उसको गिरफ्तार किया हे
बाईट जाँच अधिकारी थाना चंदन नगर
Raid in the Chandan Nagar Seth Control Shop in Food Department on charges of ration scam