ओह माय गॉड ! 500 से 700 नकली रेमडिसिवर इंदौर के दवा बाजारों में खप चुके, इंदौर पुलिस ने मारा छापा, गुजरात में नकली इंजेक्शन फैक्ट्री का सरगना भी गिरफ्तार, ग्लूकोज और नमक मिले इंजेक्शन से गई कई लोगों की जान
इंदौर – प्रदेश में नकली इंजेक्शन मामले में अब एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है पुलिस की पूछताछ में नकली इंजेक्शन के चलते कई लोगों की मौत का मामला भी देखने को मिल रहा है हाल ही में इंदौर पुलिस ने तीन ऐसे फरियादियों की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है ——- दरअसल पिछले दिनों विजय नगर पुलिस ने एक बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनके तार सूरत में फैक्ट्री में बने नकली रेमेडेसीविर इंजेक्शन के गिरोह से तार जुड़े हुए थे जहां गिरोह नमक और ग्लूकोस से बने हुए इन इंजेक्शनों को इंदौर लाया था लगभग 500 से 700 इंजेक्शन को लाना आरोपियों ने कबूला है गुजरात के मोरबी थाना पुलिस ने भी गिरोह के मुख्य सरगना कौशल बोरा, अमित शाह और सुनील मिश्रा को अपनी गिरफ्त में लिया है वहीं अब इंदौर पुलिस इन तीनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर इंदौर लेकर आएगी जिसमें कई पूछताछ में बड़े खुलासे हो सकते हैं पुलिस को कॉल डिटेल में कई दवा बाजार से जुड़े दलालों की जानकारी भी मिली है वही बड़ी संख्या में कई लोगों को हिरासत में लिया है जल्द ही पुलिस इस मामले में नए खुलासे कर सकती है जहां मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी गिरोह नकली नकली इंजेक्शन बेचे गए हैं जिसको लेकर के एसआईटी टीम भी गठित की जा रही है
500 to 700 fake Remedivers have been consumed in the drug markets of Indore