इंदौर के महू में आबकारी टीम की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब की भट्टी तोड़ने समेत कुल 9 मामले दर्ज, डेढ़ लाख की अवैध दारू नष्ट की
इंदौर आबकारी की कार्यवाही
—-++++————–+++——–
कलेक्टर जिला इंदौर एवं सहायक आयुक्त आबकारी जिला इंदौर के आदेश पर एवं कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव द्विवेदी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरूद्ध विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही की गई व प्रकरण कायम किए गए ।
मालवा मिल ब की टीम द्वारा पटेल नगर राम कृष्ण बाग विस्तारा काकड़ आदि क्षेत्रों में गस्त व दबिश दी गई और इस दौरान तीन प्रकरण चौतीस एक आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया इन प्रकरणों में 30 किलो ग्राम महुआ लहान बरामद किए गए।
अवैध मदिरा विक्रय,परिवहन ,व निर्माण के विरुद्ध आबकारी इंदौर के विशेष बल व महू टीम द्वारा महू के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गयी।
आज महू के पत्थरनाला जोसिगुरडिया,कोदरिया,गवलि पलासिया,चोरडिया नाला,सुतरखेड़ी,में हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई व मोके पर महुआ लहान जप्त कर सैंपल लिए व लहान नष्ट किया गया।
कार्यवाही में कुल 9 प्रकरण दर्ज किए गए व 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए साथ ही 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा ,20 पाव देशी प्लेन मदिरा व 950 किलो महुआ लहान जप्त किया गया।
जप्त मदिरा ,महुआ लहान ,व सामग्री का कुल बाजार मूल्य 144000 रुपये लगभग है।
आज की कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव मुदगल आबकारी उपनिरीक्षक मनीष राठौर ,के सी रोइवाल, बी डी अहिरवार,राजेश तिवारी, मनोहर खरे, की टीम द्वारा की गई।आज की कार्यवाही में आबकारी आरक्षक सावन सिसोदिया अजय चंद्र वाल,रविन्द्र बघेल,रोचिरदुर्बे,वर्मा जी का सरहनीय योगदान रहा।
शहरी क्षेत्र की कार्यवाही में कंट्रोलर डॉक्टर राजीव द्विवेदी उपनिरीक्षक श्री लक्ष्मीकांत रामटेके व आरक्षक विपुल खरे का योगदान रहा ।
ज्ञात हो कि इंदौर जिले का समस्त आबकारी अमला प्रशासन के साथ फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कोविद डयूटी कर रहा है।कुछ अधिकारी जिले के sdm महोदय के साथ निरंतर गस्त कर रहे है।वही जिले की विशेष टीम राजीव मुदगल की कमान में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है।
महू के उपनिरीक्षक मनीष राठौर अपने बल के साथ महू के कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों को RRT टीम के साथ मिल हॉस्पिटल और आइसोलेशन सेन्टर में भर्ती करवा रहे है।रेमदेसिवरे इंजेक्शन लेकर आने वाले विशेष विमान की क्रू ड्यूटी भी आबकारी अधिकारियों द्वारा कंट्रोलर राजीव द्विवेदी के नेतृत्व में संपादित की जा रही है
जिले का समस्त बल कोविद ड्यूटी के साथ साथ सूचना मिलने पर अवैध मदिरा के विरुद्ध भी कार्यवाही कर रहा है।