SI द्वारा पार्षद से धक्का-मुक्की करने पर जयपुर के भट्टा बस्ती थाने का घेराव, हंगामा, लोगों का आरोप एसआई ड्यूटी पर शराब पी करता है लोगों से मारपीट, आला अधिकारियों ने शांत कराया था मामला, SI की मेडिकल रिपोर्ट पर सस्पेंस बरकरार, हालांकि प्रदर्शन में भी उड़ी धारा 144 और Covid प्रोटोकॉल की धज्जियां
जयपुर में गुरुवार देर रात भट्टा बस्ती थाना क्षेत्र में जमकर हंगामा हुआ, असल में क्षेत्र के वार्ड नंबर (parshad ward number 6 bhatta basti jaipur) 6 के निर्दलीय पार्षद Zahid nirban को सूचना मिली थी कि थाने का सब इंस्पेक्टर रामेश्वर लाल (SI Rameshwar Lal bhatta basti) शराब के नशे में क्षेत्र के किसी युवक को थाने ले आया और जमकर मारपीट कर रहा है इसका विरोध करने के लिए जब पार्षद कुछ स्थानीय लोगों के साथ थाने पहुंचे तब एसआई ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की कर उन्हें थाने से बाहर निकाल दिया।
कुछ देर बाद पार्षद के साथ सैकड़ों लोगों की भीड़ ने थाने का घेराव कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की , मामला बढ़ता देख पुलिस के आला अधिकारियों ने पहुंचकर मोर्चा संभाला जहां प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उनसे शिकायत की की भट्टा बस्ती के सब इंस्पेक्टर रामेश्वर लाल आए दिन लोगों से मारपीट करते हैं और शराब के आदी हैं इस पर सब इंस्पेक्टर रामेश्वर लाल को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा हाला की मेडिकल रिपोर्ट कब तक खुलासा नहीं किया गया और उसकी जानकारी के लिए भारतीय न्यूज़ टीम ने थाने के एसएचओ राजेंद्र सिंह से फोन पर बात करनी चाहिए किंतु उन्होंने फोन का कोई जवाब नहीं दिया।
आपको बता दें प्रदर्शन के दौरान भी शहर में लगी हुई धारा 144 की धज्जियां उड़ी और साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल की भी जमकर अनदेखी की गई लेकिन क्योंकि मामला एक विशेष समुदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी किसी बड़ी कार्यवाही से बचते रहे, बरहाल सवाल यह खड़ा होता है कि यदि ऐसी घटना हुई है तो थाने की सीसीटीवी फुटेज को चेक करके उस मामले में उचित कार्यवाही की जानी चाहिए।