20 घरों में एक साथ दौड़ा करंट, बच्चों की जान बचाने को मां बाप ने फेंका घर से बाहर, एक की मौत जब के 2 बच्चों समेत सात घायल, जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र की घटना
जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित सेवा पूरा कचरा प्लांट के पास लाइन से बनें घरों में हाईटेंशन लाइन का करंट दौड़ गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 7 अन्य घायल है जिसमें से 2 बच्चे भी शामिल है।
घटना के मुताबिक प्लांट के पास बने कच्चे मकानों के ऊपर टीन शेड की छत पर ट्रांसफार्मर के शॉट होने से करंट दौड़ गया जिसके बाद पूरे क्षेत्र में चीख-पुकार मच गई, अपनी अपनी जान बचाने के लिए लोग घरों से बाहर भागे जबकि कुछ लोगों ने अपने बच्चों को बचाने के लिए घरों के बाहर तक फेंक दिया, इस पूरी घटना में कुल 7 लोग चपेट में आ गए जिसमें से एक की झुलसने से मौत हो गई मृतक नाम डालिम बताया जा रहा है जबकि रफीक, शिल्पी, सेहवान और मेहरान हादसे में घायल हो गए हैं जिसमें दो बच्चे भी हैं।
घटना में घायल सभी लोग बंगाल के बताए जा रहे हैं जो प्लांट के पास ही बने इन घरों में रहते थे, घटना की सूचना मिलते ही हरमाड़ा पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची जहां से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जिसमें खबर लिखे जाने तक दो बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
Currents ran together in 20 houses