लगातार चिंता और बुरी खबर झेल रहे प्रदेश के लिए आज बड़े दिनों बाद एक अच्छी खबर है ,लगातार कम होते आंकड़ों में आज एक और बड़ी गिरावट दर्ज की है, बहुत दिनों के बाद राजस्थान में कुल कुवैत संक्रमित ओं की संख्या 11000 से नीचे गिर कर 10290 रह गई है।
हालांकि प्रदेश की राजधानी जयपुर का आंकड़ा 2500 के ऊपर ही रहा लेकिन अन्य जिलों में से किसी ने भी 800 से ज्यादा का आंकड़ा नहीं छुआ।
Good news for Rajasthan after a long time