इंदौर में खूनी खेल ! किराएदार ने किया मकान मालिक और उसकी महिलाओं पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, महिला के गले के आर पार हुआ चाकू जबकि टीआई साहब बोले मामूली खरोच थी, इंदौर के सदर बाजार में हुआ घटनाक्रम, सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने
इंदौर – इंदौर के सदर बाजार थाना छेत्र की सिकंदराबाद कालोनी में मकान खाली कराने के विवाद में किरायदार ने मकान मालिक के परिवार पर धारदार हथियार से हल कर दिया जिसमें तीन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।वही बदमाशो की सारी करतूत वहा लगे सिसिटीवी कैमरे में कैद हो गई।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना सदर बाजार थाना छेत्र की सिकन्दर बाद कालोनी की है जहाँ 25 साल से रह रहे किरायदार से मकान खाली कराने को लेकर विवाद हो गया।दोनो पक्षो में जमकर मारपीट हुई ।किरायदार में मकान मालिक के परिवार की महिलाओं पर चाकू ओर डंडो से हमला कर दिया,दरअसल सिंकदराबाद कालोनी में इमरान के मकान में अमजद 25 सालो से किरायदार के रूप में रह रहा।इमरान का परिवार इनसे मकान खाली कराना चाहता थॉर इसको लेकर पहले भी दोनो परिवारों में विवाद हो चुका है।शनिवार रात भी इसी बात को लेकर दोनों पक्षो में मारपीट हुई।डण्डे चाकू से भी एक दूसरे पर हमला किया गया।इस हमले में पीड़ित परिवार की एक महिला को चाकू लगे है जिसकी हालत गंभीर है वही दो महिलाये ओर घयल हुई है।घटना के बाद से ही सभी अरोपी फरार है।बदमाशो की पूरी करतूत वहां लगे सिसिटीवी कैमरे में कैद हो गई।सूचना मिलते ही ओकिस मोके ओर पहुँचूँ ओर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया,ओर दोनोंपक्षो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाईट – पीड़िता
बाईट – अजय कुमार वर्मा,टीआई