भरती न्यूज़ एक्सपोज़ : क्या वैक्सीनेशन की ऑनलाइन बुकिंग पर हो रही बैक डोर एंट्री ? जनता दिन रात हो रही परेशान जबकि ‘इंदौर नगर निगम’ के जुगाड़ से तुरंत काम, अधिकारियों का तर्क : हैक हो गई वेबसाइट !
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए बनाई गई साइट पर कभी ना मिलने वाले स्लॉट का खेल जारी है।
भारतीय न्यूज़ की टीम द्वारा की गई पड़ताल में सनसनीखेज खुलासा सामने आया है जहां यह दावा है की वेबसाइट में वैक्सीनेशन के लिए बैक डोर एंट्री की जा रही है।
मतलब यह की आम जनता को बुकिंग शुरू होते ही सारे स्लॉट फुल दिखाने वाली वेबसाइट पर असल में बैक एंड से शीट अपलोड करने का संदेह है, इस पूरे मामले में इंदौर नगर निगम की भूमिका भी संदेह के घेरे में है क्योंकि कई मामलों में इंदौर नगर निगम अधिकारियों से जुगाड़ लगवाने के बाद वैक्सीनेशन केंद्रों पर तुरंत टीकाकरण की सुविधा मिल जाती है, सूत्रों की माने तो वेबसाइट में अधिकतम बुकिंग स्लॉट पर भी वीआईपी खेल चल रहा है जहां निगम और प्रशासन के विशिष्ट ऊपर खास मेहरबानी कर उन्हें स्लॉट मुहैया करा दिया जाता है जबकि बाकी लोग लगातार परेशान होते रहते हैं।
ऐसे ही एक पीड़ित ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वह लगातार तीन दिन से वेबसाइट पर स्लॉट बुक कराने की कोशिश कर रहा था किंतु असफल होने पर उसने नगर निगम में पदस्थ एक वरिष्ठ अधिकारी से जुगाड़ लगवाया तो अगले ही दिन उसे वैक्सीनेशन सेंटर की बुकिंग प्राप्त हो गई।
इस मामले के तूल पकड़ते ही आज अधिकारियों ने वेबसाइट हैक होने का ही बयान दे डाला, उन्होंने कहा कि हमें डाउट है की वेबसाइट को हैक किया जा रहा है और इस संबंध में हमने इंदौर जिला कलेक्टर को भी सूचित कर दिया है, अब देखने वाली बात यह है की यह हैकिंग कहीं प्रशासन और सरकार के कुछ वीआईपी लोगों के इशारे पर तो नहीं की जा रही?
बाइट : पवन जाडिया, टीकाकरण अधिकारी