Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
जयपुर

पुलिस सब इंस्पेक्टर के नाम से क्रेडिट कार्ड बिल वसूली की ख़बर फैलते ही एक दर्जन पीड़ित और पहुंचे जयपुर कोतवाली थाने, कर्नल से लेकर पत्रकार तक ऐसा कोई सगा नहीं जिसको ठगा नहीं !

प्रदेश की राजधानी जयपुर में अपराधी कितने बेखौफ हो गए हैं इसका ताजा उदाहरण शहर के कोतवाली थाना पुलिस द्वारा खुद को पुलिस का सब इंस्पेक्टर (Jaipur Kotwali SI) बता क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card Recovery Gang) की वसूली करने वाले गिरोह से मालूम पड़ता है

जयपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने गणगौरी बाजार निवासी भूमि का कवर की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी अर्पित सिंह मनीष कुमार और संजय कुमार को गिरफ्तार किया जो खुद को कोतवाली थाने का समस्त एक्टर बता क्रेडिट कार्ड होल्डर को फोन कर धमकाते थे और गिरफ्तारी का भय दिखाकर 5000 से ₹25000 तक वसूल कर लेते थे, फोन पर धमकाने के बाद इन्हीं का एक आदमी पीड़ित के पास जाकर रुपए खट्टा कर लाता था।

इस पूरे मामले की पड़ताल करते हुए कोतवाली एसएचओ श्री वीर सिंह (Kotwali thana Jaipur SHO) ने भारतीय न्यूज़ की टीम को बताया कि इस मामले के खुलने के बाद पिछले करीब 24 घंटे में एक दर्जन के आसपास ऐसे और पीड़ित कोतवाली थाना पहुंचे जहां इस गिरोह ने खुद को थाने का सब इंस्पेक्टर बनकर वसूली के लिए धमकाया।

एसएचओ ने बताया कि इन्होंने पत्रकारों से लेकर कर्नल तक को गिरफ्तारी वारंट का भय दिखाकर वसूली करने की कोशिश की, इतना ही नहीं जब एसएचओ वीर सिंह के पास वरिष्ठ अधिकारी का फोन आया तब जाकर उन्हें पूरे मामले में कुछ शुभा हुआ और उन्होंने तुरंत पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए वैशाली नगर जयपुर स्थित आरोपियों के फ्लैट पर दबिश जी जहां से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

हालांकि गिरोह का मास्टरमाइंड संजीव चौधरी जो सब इंस्पेक्टर सुमेर सिंह के नाम से फोन कर ठगी करता था वह अभी तक फरार है जिसके प्रयास पुलिस कर रही है, आपको बता दें जी चारों आरोपी आरसीए के नाम से एक रिकवरी फर्म (RCA SBI Credit Card Recovery) चलाते थे जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड की वसूली का काम करते थे, पुलिस के नाम से धमकाकर इनका काम तुरंत हो जाता था जिसके बाद उन्होंने सभी से वसूली का यह तरीका इजाद कर लिया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker