जब सैंया भए कोतवाल तो फिर डर काहे का : इंदौर के एरोड्रम थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अपने बेटे की शादी मैं तोड़ दिए सारे नियम, भारी भीड़ जुटी, बिना मास्क बाराती और सोशल डिस्टेंसिंग की तो बात ही छोड़ दीजिए !
इंदौर – एक ओर जहां कोरोना संक्रमण के कारण सभी प्रकार के आयोजनों पर रोक लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस के अधिकारी खुद इन नियमों को लगातार तोड़ रहे हैं ऐसा ही मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में भी सामने आया है जहां पर थाने पर ही पदस्थ एसआई ने रोक के बावजूद अपने बेटे की शादी धूमधाम से कर डाली इस शादी में बड़ी संख्या में लोग भी एकत्रित हुए और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन भी हुआ फिलहाल इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अब आला अधिकारी पूरे मामले में जांच की बात कह रहे हैं
एरोड्रम थाने में पदस्थ एसआई राजेश गौड़ ने थाना क्षेत्र के ही शिक्षक नगर में शादी समारोह का आयोजन कर डाला यह समारोह 17 मई की शाम को आयोजित किया गया इस दौरान इंदौर शहर में पुराना को लेकर लॉकडाउन लगा हुआ है और किसी भी प्रकार के आयोजनों पर पूरी तरह से रोक है, शादी समारोह में बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क के शामिल हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में ही एसआई ने शादी समारोह का आयोजन कर खुद ही नियमों को चुनौती दे डाली पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं लेकिन कहा यह भी जा रहा है कि पूरे शादी समारोह में एरोड्रम थाने का स्टाफ भी मौजूद था इंदौर शहर में एक और आम जनता को किसी प्रकार के आयोजन की अनुमति नहीं दी जा रही है तो वही खुद नियमों का पालन कराने वाले पुलिसकर्मी इस तरह के आयोजन कर प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं