देर रात सड़कों पर उमड़ा इंदौर : 8 दिन सख्त लॉकडाउन की घोषणा होती ही रातों रात खुल गई मंडी, बिना मास्क घूमते रहे लोग
इंदौर में आठ दिन के अचानक बंद से सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़….सोशल डिस्टेंस के साथ कोरोना गाइडलाइंस की उड़ गई धज्जियां…
बड़े अधिकारियों की मेहनत पर फिर फेरा पानी….ब्लेक बाजार हुआ हावी… रात को ही बिक रही है सब्जियां ओर फल…आलू प्याज की सबसे ज्यादा कालाबाजारी
इंदौर – आज देर शाम आए एक नए आदेश ने शहर की जनता को फिर पेनिक कर दिया । सब कुछ ठीक चल रहा था तभी आदेश आया कि कल यानी 21 मई शुक्रवार से 28 मई तक किराना दुकान थोक खेरची ओर सब्जी मंडी व फल मंडी पूरी तरह से बंद रहेगी । बस फिर क्या था शहर कि जनता फिर पेनिक ही गई और बड़ी संख्या में लोग सब्जी खरीदी करने मंडी पहुँच गए । मंडी के ये हाल है कि सोशल डिस्टेंस तो दूर की बात है कई लोगो ने मॉस्क ही नही लगाया । लोग अभी रात को ही सब्जियों के बोरो भरकर दोपहिया वाहन से घर ला रहे है । आम दिनों में जिस भाव से सब्जी बिक रही थी भाव भी दोगुना हो गए । पुलिस को मंडी में मोर्चा संभालना पड़ा फिलहाल मंडी में इतनी रात को भी फल और सब्जी खरीदने वालों की भीड़ उमड़ी हुई है । वही आलू और प्याज पर सबसे ज्यादा कालाबाजारी हावी है । आठ दिन बंद के कारण आलू प्याज की मांग ज्यादा होने से व्यापारियों ने इनके भाव बढ़ा दिए । बड़ी बात ये की मंडी बंद के आदेश का पालन अधिकारियों को करवाना था इसके विपरीत रात को ही मंडी खुल गई ओर भीड़ लगाकर सब्जियों की नीलामी भी हो गई ।
बाईट – अमृता सिंह सोलंकी, थाना प्रभारी, थाना राजेन्द्र नगर, इंदौर
Mandi opened in overnight as soon as 8 days strict lockdown was announced