सीकर से लाकर जयपुर में बेच रहा था नशीली दवाइयां, जयपुर की सीएसटी और मुहाना थाना टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर 150 गोली घातक नशे की अल्प्राजोलम बरामद की, चोरी की बोलेरो और जेन भी बरामद
जयपुर पुलिस की सीएसटी टीम और मुहाना थाना टीम के संयुक्त ऑपरेशन में आज नशीली दवाइयों के साथ एक आरोपी को दो लग्जरी गाड़ियों के साथ दबोचा गया।
पुलिस उपायुक्त अपराध श्री दिगंत आनंद के नेतृत्व में सीएसटी टीम और मुहाना थाना टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राहुल जांगिड़ के पास भारी मात्रा में नशीली दवाइयां है जिससे वह बेचने की फिराक में है, इस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे नशीली दवाइयों की 97 शीशी, 150 अल्प्राजोलम टेबलेट और दो चोरी के चौपहिया वाहन बरामद किए।
पुलिस पूछताछ में आरोपी राहुल जांगिड़ ने बताया कि प्रतिबंधित नशीली दवाइयां वो सीकर के भारत मेडिकल स्टोर से लेकर आया था जहां जयपुर में नशेड़ी और अन्य अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को वह बेच रहा था, जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी राहुल जाएंगे के विरुद्ध शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की कुल 5 वारदातें भी दर्ज है ।
फिलहाल एनडीपीसी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
In the joint operation of Jaipur Police’s CST team and Muhana police station, an accused with drugs was caught with two luxury vehicles