अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश बोले : डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के चालान हुए और 7000 से ज्यादा वाहन जप्त करना पड़े जनता के लिए यह बहुत दुखदाई है लेकिन सख्ती करना भी जरूरी है : जयपुर पुलिस रिजर्व लाइन में Covid सेंटर उद्घाटन कार्यक्रम में मीडिया से बोले
जयपुर – प्रदेश में लगातार पैर पसार रहे संक्रमण को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट और नमस्ते डॉक्टर हेल्पलाइन द्वारा जयपुर की पुलिस रिजर्व लाइने में 40 बेड का कोविड केयर सेंटर आज शुरू हो गया।
इसके शुभारंभ कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय श्री राहुल प्रकाश ने बताया की Covid सेंटर में 30 बेड पुरुषों के लिए तो वहीं 10 बेड महिलाओं के लिए रखे गए हैं जिसमें ऑक्सीजन समेत सभी आवश्यक उपकरणों और दवाइयों की पूरी व्यवस्था की गई है।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे शहर में सख्ती से लॉकडाउन करने के लिए मुस्तैद है जिसके लिए डेढ़ सौ से ज्यादा पुलिस मोबाइल पूरे शहर में गश्त करती है तो वहीं एसएचओ स्तर के अधिकारी भी लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए हैं , श्री राहुल प्रकाश ने बताया की 1 अप्रैल से अभी तक डेढ़ लाख लोगों के चालान किए जा चुके हैं और 7000 से अधिक वाहन जप्त किए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा यह जनता के लिए जरूर दुखदाई है लेकिन शहर में संक्रमण को कम करने के लिए सख्त होना बेहद जरूरी है।
इस मौके पर नमस्ते डॉक्टर हेल्पलाइन के चिकित्सकों समेत पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अमृता दुहान भी थी जिनका इस Covid सेंटर को स्थापित करने में बड़ा योगदान है।