Jaipur.शहर के दशहरा कोठी स्थित रोमा पैलेस होटल (Hotel Roma palace Dushehra Kothi Jaipur) में 23 मई की रात को शराब पार्टी के दौरान एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला किया था
जिस पर थाना ब्रह्मपुरी में जानलेवा हमले का प्रयास करने के संबंध में मुक़दमा दर्ज कर चाक़ू मारने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है ।
उसी क्रम में आज लॉकडाउन के विरुद्ध शराब परोसने वाले रोमा पैलेस होटल के मालिक के विरुद्ध कोविड गाइडलाइन की अवहेलना कर शराब परोसने व शराब पार्टी करने की अनुमति देने के जुर्म में महामारी अधिनियम में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
इसी के साथ उप जिला कलेक्टर व इंसिडेंट कमांडर आमेर लक्ष्मीकांत कटारा व एसीपी आमेर सौरव तिवारी (ACP Saurav Tiwari Amer) के निर्देशन में होटल रोमा पैलेस को कोर्विड गाइडलाइन की अवहेलना करने व अनधिकृत रूप से पार्टी के कारण आगामी 72 घंटे 3 (days) के लिए होटल को सील किया गया है , इस कार्रवाई में नगर निगम हेरिटेज के उपायुक्त के प्रतिनिधि युवराज मीणा भी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।
Hotel Roma of Jaipur sealed for illegally opening bars