हे राम ! विदेश में सेटल बेटे ने इंदौर में छोड़ दिया मां को मरने, पुलिस को पड़ोसी ने सूचना दी तो बची, बिलकुल मरणसन्न बुजुर्ग को देख पुलिस वाले भी रो पड़े
इंदौर – कोरोना काल के बीच इंदौर पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आया है। पलासिया इलाके में पुलिस ने फ्लैट में बंद मरणासन्न बुजुर्ग महिला को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और अस्पताल तक पहुंचाया। दरअसल,पलासिया पुलिस को सूचना मिली थी कि ममोरमागंज के डे टॉवर में चौथे माले पर रहने वाली बुजुर्ग महिला मधु अरोरा दरवाजा नहीं खोल रही है। वहीं,इनके बेटे और पति आस्ट्रेलिया में है और वो अकेली है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने पहले तो दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस आरक्षकों ने खिड़की से झांक कर देखा तो बिमार महिला बेसूध पड़ी हुई थी। पुलिस कर्मियों ने तुरंत दरवाजे को तोड़ा और बुजुर्ग महिला को तुंरत अस्पताल तक पहुचाया । पुलिस कार्रवाई के इस वीडियों को सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ मिल रही है। वहीं,एसपी पूर्व ने पलासिया थाने के पुलिस कर्मियों को इनाम देने की घोषणा भी की है।
son settled abroad and left mother alone in indore for dying