अवैध शराब के खिलाफ आबकारी की बड़ी कार्यवाही : इंदौर, सांवेर और देपालपुर में छापे, शराब की भट्टियां और सैंकड़ों लीटर दारू पकड़ी
इंदौर। कलेक्टर इंदौर के आदेश एवम सहायक आयुक्त आबकारी जिला इंदौर श राजनारायण सोनी के निर्देशन में कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव द्विवेदी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरूद्ध विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही की गई व प्रकरण कायम किए गए ।
वृत सांवेर ,आंतरिक क्षेत्र क्र.1 एवं मालवा मिल अ की संयुक्त टीम द्बारा ग्राम भोंडवास में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई आज की कार्यावाही मे 3 प्रकरण धारा 34(1) आबकारी अधि. के तहत क़ायम कीए गए ।
प्रकरणो में कुल 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा ज़ब्त की गयी एवं 50 किग्रा महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया।
मदिरा एवं लाहन की कुल कीमत लगभग 6000/- रुपए है ।
यह कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक श्री सुनील मालवीय श्री नीलेश नेमा एवं श्री राजेश तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
वृत देपालपुर एवं आंतरिक क्षेत्र क्र.2 की संयुक्त टीम द्बारा ग्राम धन्नड़ एवं धरावरा में अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही की गई आज की कार्यावाही मे 3 प्रकरण धारा 34(1) आबकारी अधि. के तहत क़ायम कीए गए ।
प्रकरणो में कुल 9लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 150 kg महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया मदिरा एवं लाहन की कुल कीमत लगभग 17000रुपए है ।
एक अन्य कार्यवाही में इसी टीम द्वारा धार माचल रोड पर एक motorcycle क्रमांक एमपी09vw 4633से दो पेटी देशी मदिरा की दो पेटियां जप्त की गईं ।जिनका बाजार मूल्य लगभग 90000 रुपए है। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया।इस कार्रवाई में adeo श्री कमल सिंह सिकरवार आबकारी उपनिरीक्षक श्री मनोहर खरे श्री आशीष जैन ने भाग लिया।
वृत्त मुंबई बाजार में जबरन कॉलोनी से 3 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत दर्ज किए गए ।जिसमें 30 पाव देशी मदिरा मसाला के एवं 2 लीटर हाथभट्ठी कच्ची शराब जप्त की गई आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया ।यह कार्यवाही कंट्रोलर राजीव द्विवेदी एडीओ श्री मुद्गल जी एडियो श्री अवधेश पांडे ,एडीओ श्री एन पी सिंह आबकारी उपनिरीक्षक गण सुश्री शालिनी सिंह श्री लक्ष्मीकांत रामटेके, श्री बी डी अहिरवार श्रीमती सोनाली बेंजामिन, श्रीमती प्रियंका शर्मा श्रीमती मीरा सिंह एवं स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से की गई।