बंगाल में आए यास तूफान का असर : इंदौर से पश्चिम बंगाल की सभी ट्रेन रद्द
भारत के बंगाल में आये चक्रवर्ती तूफान यास असर पश्चिम रेलवे मंडल पर निरस्त हुई ट्रेन
इंदौर – भारत में पिछले दिनों हुई ताऊ ते तूफान आने के बाद अब पश्चिम बंगाल में आए यास तूफान के कारण पश्चिम रेलवे मंडल द्वारा इंदौर से संचालित होने वाली हावड़ा एक्सप्रेस यात्री गाड़ी को निरस्त कर यात्रियों को 100% किराया वापस किया गया है…।
इंदौर से कोरोना के कारण पहले ही 36 यात्री गाड़ियों में से दो दर्जन से अधिक यात्री गाड़ियों को यात्रियों के अभाव में निरस्त कर दिया गया है उसी कड़ी में बंगाल में आए चक्रवर्ती तूफान यास के कारण मंगलवार को संचलित होने वाली इन्दौर से हावड़ा एक्सप्रेस यात्री गाड़ी को आचनक से निरस्त होने के कारण यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
बाईट- जितेंद कुमार जयंत पश्चिम रेलवे मंडल इंदौर
खैर यात्रियों को उनकी टिकट के आधार पर 100% रुपए वापसी किया जा रहा है….।