जयपुर में गैंगरेप : सड़क किनारे रहने वाली 22 साल की विवाहिता से एंबुलेंस चालक और उसके दोस्त ने किया रेप, खाना खिलाने के बहाने एंबुलेंस में बैठाया और गांधी सर्किल के पास सूनी सड़क पर एंबुलेंस में ही लूट ली अस्मत
जयपुर – तेजी से फैलती महामारी के बीच महिलाओं की सुरक्षा करने में सरकार व प्रशासन लगातार मुंह की खा रहा है, ऐसी ही एक दिल दहलाने वाली घटना प्रदेश की राजधानी जयपुर में हुई जहां फुटपाथ पर रहने वाली 22 साल की महिला को एंबुलेंस में ले जाकर उससे सामूहिक बलात्कार किया गया।
घटना का मुख्य आरोपी सुरेंद्र योगी भरतपुर के भुसावर का रहने वाला है जो जयपुर में एंबुलेंस चलाता है जबकि गैंगरेप पीड़िता 22 साल की महिला मूल रूप से राजस्थान के सवाई माधोपुर की रहने वाली है जो लंबे समय से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के सामने फुटपाथ पर अपने पति के साथ खानाबदोश रहती है जबकि उसका पति सब्जी विक्रेता है, बेरोजगारी और गरीबी से परेशान महिला रोज सुबह खाने की तलाश में निकलती है कि कहीं से निशुल्क भोजन मिल जाए बस इसी समय महिला को आरोपी सुरेंद्र योगी ने खाना खिलाने के बहाने अपनी एंबुलेंस में बैठा लिया और उसे त्रिमूर्ति सर्किल के पास दौसा के रहने वाले अपने ही दोस्त महेंद्र के साथ जेएलएन मार्ग पर स्थित गांधी सर्किल से झालाना डूंगरी की ओर जाने वाली सड़क पर पहुंचे जो कि लॉक डाउन की वजह से सुनी पड़ी थी और तब दोनों ने महिला से बारी-बारी बलात्कार किया।
घटना के बाद महिला को फुटपाथ पर छोड़कर भाग निकले।
घटना सोमवार की बताई जा रही है जबकि मामला बुधवार को महिला द्वारा थाने पर दर्ज कराया गया।
घटना का पता लगते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आई और थाना प्रभारी सुरेंद्र पंचोली के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी एंबुलेंस चालक सुरेंद्र योगी और उसके दोस्त महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
पूरी घटना से अब यह सवाल उठता है की मेडिकल जैसी आपातकालीन सेवाओं में लगी एंबुलेंस में भी अगर इस तरह के अपराध होने लगे तो उसका क्या समाधान निकाला जाएगा ?
22-year-old woman taken in an ambulance from footpath and gang-raped in jaipur