इंदौर
घर का इलाज पड़ा महंगा : जहरीले कीड़े ने मजदूर को काटा तो घर में ही करने लगा इलाज 12 घंटे बाद मौत, परदेसीपुरा का मामला
इंदौर – अपने ही घर में सोते समय एक व्यक्ति को जहरीली कीड़े ने काट कर जख्मी कर दिया था लेकिन उसके बाद व्यक्ति की हालत बिगड़ी गई लेकिन वह अपना इलाज घर पर ही कर रहा था जिस लापरवाही की वहज से घायल के शरीर में जहर फैलता गया और अंत में उपचार के लिए जब परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे घायल की मौत हो गई
इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में रहने वाले सुरेश रायकवार को अपने ही घर में किसी जहरीले कीड़े ने ऐसा हाथ पर काटा के सुरेश को पता भी नहीं लगा और जहर जब शरीर में फैलने लगा तो मृतक ने खुद की दवाई लेकर अस्पताल नहीं जाते हुए घर में उपचार करने लगा लेकिन हालत बिगड़ी और आज उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई फ़िलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की अपनी जाँच को शुरू किया हे
बाईट परिजन
died due to taking home treatment after poisonous insect bitten