विजयनगर में मशहूर रेस्टोरेंट सील : चुपचाप चल रहा था रेस्टोरेंट, चोरी छुपे पिला रहे थे शराब, आटे के डिब्बे में से निगम ने बरामद करी महंगी स्कॉच की बोतल
इंदौर – इन्दौर के विजय नगर क्षेत्र में चोरी छिपे संचालित हो रहे होटल पर निगम कि टीम ने दबिश देकर छापेमार कार्यवाही की गई है होटल संचलाक पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नही किये जाने पर हुई कार्यवाही…।
इन्दौर शहर में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजो के पाजिटिव रेट का ग्राफ कम करने के लिये हर मुमकिन कोशिश की जा रही है इसी के चलते पिछले दिनों टोटल लॉक डाउन लगाते हुए आदेश जारी किए गए थे इन आदेशों की अवहेलना करते हुए विजय नगर क्षेत्र स्थित 78 में संचालित होने वाले सेसी हाउस नामक होटल पर निगम की टीम ने देर रात कार्यवाही को आजम दिया है निगम कर्मचारियों को सूचना मिली थी कि होटल में खानपान की व्यवस्था सहित ऑनलाइन ऑर्डर लिए जा रहे हैं और दुकान का आधा शटर खोलकर दुकान संचालित की जा रही है जिस पर निगम की टीम ने कार्रवाई करते होटल को सील कर दिया है दुकान में से निगम कर्मचारियों को कई दिनों की आर्डर की पर्चियां सहित बिना मार्क्स के और कुर्ला गार्डन का उल्लंघन करते हुए होटल में कर्मचारी काम करते हुए पाए गए हैं होटल संचालक पर भी निगम कर्मचारियों द्वारा कार्रवाई की गई है
बाईट- अभय कुमार, निगम अधिकरी इन्दौर
सेसी हाउस होटल में पहले भी दो से तीन बार कार्रवाई हो चुकी है लेकिन दुकान संचालक निगम व जिला प्रशासन सहित पुलिस विभाग के साथ सांठगांठ कर फिर से होटल संचालित करने लगता है फिर देखना यह होगा कि अब यह कार्रवाई से बड़े अधिकारी किस प्रकार से संज्ञान लेते हैं
sassy house restaurant of vijay nagar sealed for not following corona guideline