महिला पटवारी की मौत अभी भी गुत्थी, पति की मौत होने पर विजय नगर स्थित राजकीय अस्पताल की तीसरी मंजिल से गिरकर खुदकुशी लेकिन अभी तक नहीं खंगाल पाई पुलिस सीसीटीवी फुटेज
indore – इंदौर में कोरोना पॉजिटिव पति का इलाज करवा रही एक महिला पटवारी की बुधवार को अस्पताल की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई । ये हादसा है या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच में जुटी है । घटना के कुछ देर बाद इलाजरत पति की भी मौत हो गई । शहर में ये तीसरा मामला जब कोरोना पॉजिटिव पति के लिए पत्नी ने जान दी हो ।
घटना विजय नगर थाना क्षेत्र के राजश्री अपोलो अस्पताल की है ।यह तीसरी मंजिल से महिला पटवारी की गिरने से मौत हो गई । सोनम रघुवंशी नाम की महिला पटवारी देपालपुर में पदस्थ थी और अपने कोविड पॉजिटिव पति जितेंद्र का राजश्री अपोलो अस्पताल में इलाज करवा रही थी । बताया जा रहा है कि पति की स्थिति गंभीर बनी हुई थी जिसके चलते सोनम डिप्रेशन में थी और उसी दौरान अस्पताल से गिरी है या कूदी है ये साफ नही हो सका है । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँची ओर जांच पड़ताल शुरू की है । घटना के कुछ देर बाद अस्पताल में इलाजरत पति जितेंद्र की भी मौत हो गई ।
बाईट – तहजीब काजी टीआई
ये शहर में तीसरा मामला है इससे पहले राजेन्द्र नगर क्षेत्र में ओर फिर शेल्बी अस्पताल में महिला आत्महत्या कर चुकी है ।
Female Patwari’s death is still a mystery