इंदौर
सच्चा मोती साबूदाना के मालिक ने अपने ही भाई और भाभी पर किया 420 का केस, फर्जी तरीके से कागज तैयार कर सच्चा मोती के नाम से ही बेचने लगे नकली साबूदाना, जूनी इंदौर थाना में मामला दर्ज
indore – जूनी इंदौर पुलिस ने एक नामी साबूदाना के ब्रांड का गलत उपयोग करने के मामले में धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं ने प्रकरण दर्ज किया है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।
मामला सेलम से आने वाले सच्चा मोती साबूदाना से जुड़ा है । दरसअल शिव ट्रेडिंग कंपनी के मालिक राजकुमार साबू द्वारा सच्चा मोती साबूदाना बाजार में बेचा है । जिसके नाम की कॉपी कर उनके ही बड़े भाई गोपाल साबू ओर भाभी कौशल्या साबू ने सच्चा मोती के नाम से साबूदाना बाजार में बेचा था । जिसकी शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है ।
बाईट -आर, एन, एस भदौरिया,टीआई जूनी इंदौर
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है । दोनों ही पक्षो के बयान के बाद आगे की कार्यवाई होगी ।
The owner of Sacha Moti sago did a 420 case on his own brother and sister-in-law