इंदौर
फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर करोड़ों की जमीन हड़पने वाले महीनों से फरार भू माफिया अशोक जैन गिरफ्तार, इंदौर पुलिस की एसआईटी टीम की कार्यवाही
इंदौर – कनाड़िया थाने पर जमीन धोखाधड़ी के मामले में दर्ज प्रकरण में भूमाफिया अशोक जैन पिछले दो माह से फरार चल रहा था। लगातार एसआईटी की टीम भूमाफिया को इंदौर सहित अन्य राज्यों में भी तलाश कर रही थी इसी बीच एसआईटी को सूचना मिली थी, कि फरार भूमाफिया राजस्थान के पाली जिला में बने फार्म हाउस में छुपा है। जहां टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर भूमाफिया अशोक जैन को पकड़ कर इंदौर लेकर आई
एसपी पूर्व आशुतोष बागरी के अनुसार फरीयादी राजीव अग्निहोत्री के साथ करोड़ों रूपए की भूमि हड़प् कर धोखाधड़ी की गई थी, जिसकी शिकायत फरीयादी द्वारा थाने पर की गई थी। पिछले दो माह से अशोक जैन फरार था। लगातार आरोपी की पुलिस तलाश में थी लेकिन आरोपी शहर छोड़कर राजस्थान में छुपकर बैठा था फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
बाईटः- आशुतोष बागरी एसपी