इंदौर एसपी पूर्व ने बुलाई निगम और अधीनस्थों की बैठक, ठेले वालों और गरीब व्यापारियों से हमदर्दी से पेश आने के सुझाव
इंदौर – इंदौर के न्यू पुलिस कंट्रोल रूम में आज प्रशाशन ,पुलिस प्रशाशन व नगर निगम की एक बैठक आयोजीत की गई जिसमें जनता कर्फ्यू को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सभी कलेक्टर को निर्देशित किया गया था कि बैठक के माध्यम से सभी पुलिस के अधिकारी , प्रशाशन के अधिकारी , निगम कर्मियों को आदेशित किया जाए कि जनता कर्फ्यू में आम जनता से अच्छा व्यवहार किया जाए…..
प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा इंदौर शहर पुलिस प्रशाशन , जिला प्रशाशन व नगर निगम के अधिकारियों के साथ पूर्वी एसपी आशुतोष बागरी ने न्यू पुलिस कंट्रोल रूम में आज एक कोडिनेशन बैठक आयोजित की गई इस बैठक का उद्देश्य यह था कि जनता कर्फ्यू का इन्दौर कलेक्टर मनीष सिंह के द्वारा जो आदेश दिया गया है उसका पालन कराया जाए और साथ ही जो आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए गए है उस क्रम में जनता के साथ व्यवहार किस तरह का रहे इसकी के साथ जो लोग बेवजह घरो से निकल रहे है उन पर कड़ाई की जाए और कड़ाई के साथ जनता के साथ हमदर्दी भी हो खासकर के ठेले वालो को छूट दी गई तो इन पर सख्ती ना कि जाए और इनसे पुलिस द्वारा निगम द्वारा व जिला प्रशाशन द्वारा हमदर्दी के साथ पेश आये वही एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि ठेले वाले , सब्जी वाले के साथ नरमाई से पेश आये और भीड़ इकठ्ठा नही होने दे जिससे संक्रमण फैलना का खतरा ज्यादा रहता है वही एसपी ने बताया को जो कोरोना संक्रमण की दर को कम किया जा सके जिसको लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी….
बाइट – आशुतोष बागरी , एसपी पूर्वी
Indore SP East convenes meeting of corporation and subordinates for suggestions to deal sympathetically with handlers and poor businessmen