जयपुर की लड़की को अगवा कर उत्तर प्रदेश ले जाकर देह व्यापार कराने वाली फरार महिला अपराधी गिरफ्तार, 7 साल पहले का मामला, 4 साल से थी फरार, कोर्ट ने निकाल रखा था गिरफ्तारी वारंट
जयपुर की गलता गेट पुलिस ने एक युवती को अगवा कर उसे देह व्यापार में बेचने के मामले में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक महिला को गिरफ्तार किया है।
घटना के अनुसार महिला करिश्मा उर्फ कस्सो, निवासी फिरोजाबाद वर्ष 2014 में थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को सुनियोजित तरीके से अपने लड़के संदीप के साथ मिलकर जयपुर से बहला-फुसलाकर अपने पास शिकोहाबाद बुला लिया और वहां नाबालिक लड़की से देह व्यापार कराया और बेचने का प्रयास किया।
इस महिला अपराधी को पुलिस 4 साल पहले ही गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश कर चुकी थी जहां से अपराधी की जमानत होने के बाद से ही वह फरार थी जिसके लिए कोर्ट ने 4 साल पहले स्थाई वारंट जारी कर रखा था।
महिला की गिरफ्तारी के लिए एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा के निर्देशन में टीम गठित की गई थी जो इस महिला अपराधी को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद बस स्टैंड से गिरफ्तार कर जयपुर ले आई।