जयपुर
जयपुर की कच्ची बस्तियों में रहने वाले बच्चों और मजदूरों को स्मैक की लत लगाने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, जयपुर की ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस की कार्यवाही
जयपुर की ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत 21 वर्ष के युवक को क्षेत्र में स्मैक बेचते हुए गिरफ्तार किया।
आरोपी शोएब खान काफी लंबे समय से क्षेत्र के युवाओं को स्मैक बेचता था जिसमें मुख्य रुप से जयपुर की कच्ची बस्तियों में रहने वाले युवा और मजदूरों को निशाना बनाकर उनकी जिंदगी में स्मैक का नशा खोल देता था, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 28 ग्राम स्मैक बरामद की है और पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर यह पता लगाया जा रहा है कि इस पूरे नशे के नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।