जयपुर के कई अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स पर औषधीय नियंत्रक विभाग का छापा, बिना बिल और दस्तावेज बेच रहे थे जीवन रक्षक दवाएं
औषधि नियंत्रण संगठन की जयपुर में कई स्थानों पर कार्यवाही !
आज दिनांक 02 जून 2021 को औषधि नियंत्रक राजाराम शर्मा के निर्देशन में जयपुर में एक साथ कई स्थानों पर कार्रवाई की गई जिसमें जयपुर के भांकरोटा स्थित रावल अस्पताल, नियो क्लिनिक एवं अस्पताल निर्माण नगर मैं औषधियों के क्रय विक्रय में रिकॉर्ड, शेड्यूल H1 के रिकॉर्ड , एक्सपायरी दवाइयों के उचित निस्तारण के संबंध में अनियमितताएं पाई गई ! होलसेल की फर्म फिल्म कॉलोनी स्थित रत्नेश मेडिकल एवं विद्याधर नगर स्थित श्री नारायण दास मेडिकल एजेंसी द्वारा बिना लिखित आर्डर के क्लीनिको पर दवाइयां सप्लाई किया जाना पाया गया तथा दवाइयों के संधारण एवं खरीद दिलों में भी अनियमितताएं पाई गई ! वही रिटेल से संबंधित फर्म विशाल मेडिकल मुरलीपुरा, लक्ष्मी मेडिकल मुरलीपुरा, यश मेडिकल निर्माण नगर एवं मेडिसिन स्क्वायर सोडाला पर जांच के दौरान कहीं फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में तो कहीं बिना बिल जारी किए ही काविड से संबंधित औषधियों का बेचान करना पाया गया ! उक्त फर्मों के विरुद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी !
फर्मो के विरुद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम में कार्रवाई की जाएगी ! सहायक औषधि नियंत्रक महेंद्र जोनवाल, डीसीओ अमन ठाकुर, मदन मोहन सिंघल, मुकेश चौधरी, सपना पारीक, संजू सिंह, महेश बयाडवाल एवं नवीन जाजोरिया की टीम द्वारा उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया !